दिल्लीमे सुप्रीम कोर्ट के “क्रॅकर्स बॅन” वाली दिवाली के फ़ैसले के बाद कही युवक और युवतियोने इसकी कड़ी निंदा की … लेकिन अब इस निंदा का मूँहतोड़ जवाब सुप्रीम कोर्ट ने एक बयान जारी कर दिया.

हाइ कोर्ट के चीफ़ जस्टीस सत्यवान सिंग जी ने सवाल उठाया हैं के अगर १५ अगस्त, सिर्फ़ तिरंगे का DP रखके मनाया जा सकता हैं, क्योंकि तब आपको सुबह उठके स्कूल या ऑफीस जानेमे आलस आता हैं. बल्कि आप हमेशा १५ अगस्त या २६ जनवरी को लोंग वीकेंड का गोवा, मनाली या कुर्ग का प्लान बनाते हो.
आपका मदर्स डे या फादर्स डे, उनके साथ वक़्त बिताने के बजाय, सिर्फ़ उनका फोटो DP रखके मनाया जा सकता हैं, जब आपकी श्रधांजली भी १ सेकेंड में टाइप किए जाने वाले सस्ते, सुंदर और टिकाउ RIP से हो सकती हैं, तो दिवाली DP चेंज करके क्यों नही मनाई जा सकती?” कह कर चीफ़ जस्टीस सत्यवान सिंग जी ने बॅन को अगले साल भी जारी रखने का फ़ैसला सुनाया.
ग्यारहवी कक्षा से नीचे पढ़नेवाले छात्रोने इस सुझाव का स्वागत किया हैं; जबकी इससे उपर के वयोगट ने सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव का निषेध करने के लिए फ़ेसबुक प्रोफाइल पिक “ब्लॅक डॉट” रखनेक़ा ऐलान किया हैं.